बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: पुलिसकर्मियों का ताली बजाकर किया गया स्वागत - नगर थाना

सिवान में लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. एसपी अभिनव कुमार के निर्देश पर नगर थाना की कई टीम लगातार शहर में गश्ती कर रही है.

पुलिसकर्मियों का स्वागत
पुलिसकर्मियों का स्वागत

By

Published : Apr 17, 2020, 4:16 PM IST

सिवान:देशभर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पुलिस, डॉक्टर, मीडिया और सफाईकर्मियों के कार्यों की सराहना हो रही है. अब ये लोग कोरोना फाइटर्स के तौर पर जाने जा रहे हैं. जिले के पंचमन्दिरा में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब नगर थाना पुलिस इस मुहल्ले में पहुंची, तो लोगों ने ताली बजाकर उनका सम्मान किया.

ताली बजाकर किया स्वागत
स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस काफी अच्छा काम कर रही है. साथ ही घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा कर रही है. ऐसे में पुलिस के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए हम सभी ताली बजाकर उनका स्वागत कर रहे हैं.

पुलिसकर्मियों का स्वागत

पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
बता दें कि सिवान में लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए सिवान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सिवान एसपी अभिनव कुमार के निर्देश पर नगर थाना की कई टीम लगातार शहर में गश्ती कर रही है. पुलिस की ओर से लोगों को लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details