बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की सख्ती, कराई उठक-बैठक

सिवान में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बिना कारण सड़कों पर घूमने वाले लोगों से उठक-बैठक कराई.

लोगों से उठक बैठक कराते पुलिस
लोगों से उठक बैठक कराते पुलिस

By

Published : May 8, 2021, 5:20 PM IST

सिवान:बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमणको देखते हुए 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यह कड़ा कदम उठाया गया है ताकि करोना के चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं और बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं.पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में रहने के लिए लगातार कहा जा रहा है. इसके बाद भी लोग बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं.

देखे ये वीडियो

इसे भी पढ़े: बिहार की बिजली कंपनी और रोड कॉर्पोरेशन के फर्जी चेक से छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी

एक्शन मोड में पुलिस
सरकार ने एहतियात के तौर पर बिहार में लॉकडाउन लगा रखा है. जरूरी सामान के अलावा किसी प्रकार की कोई दुकानें नहीं खुल रही. जरूरी सामानों की दुकानें खोलने के लिए भी प्रशासन के द्वारा समय सीमा तय कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार समझाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है. ऐसे मैं सिवान पुलिस ने बेवजह सड़कों पर निकालने वालों पर कार्रवाई करते हुए उठक-बैठक कराई. उन्हें दोबारा ऐसी गलती न करने की कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़े: IMA अध्यक्ष की अपील का असर, निजी अस्पताल खुले, सीटी स्कैन का रेट भी हुआ कम

ABOUT THE AUTHOR

...view details