सिवान: राज्य में पॉलीथिन पर बैन हो चुका है. बावजूद इसके सिवान में धड़ल्ले से प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है. शहर में चौक-चौराहों, सब्जी विक्रेताओं से लेकर रोजमर्रा की चीजों के लिए पॉलीबैग का उपयोग किया जा रहा है.
बिहार में पॉलीथिन पर है बैन, पर बाजार में धड़ल्ले से हो रहा इस्तेमाल
सरकार ने इस पर बैन तो कर दिया लेकिन सरकारी अधिकारी इसको लेकर सजग नहीं है. बैन के दैरान कुछ ही दिनों तक अधिकारियों की सजगता देखी जाती है
लोगों का कहना है कि बिहार में प्लास्टिक बैन का असर कुछ हद तक ही दिख रहा है. सरकार ने इस पर बैन तो कर दिया लेकिन सरकारी अधिकारी इसको लेकर सजग नहीं हैं. बैन के दौरान कुछ ही दिनों तक अधिकारियों की सजगता देखी जाती है बाद में फिर से पॉलीथिन का इस्तेमाल शुरू हो जाता है.
वहीं, नगर परिषद प्रबंधक अमरेंद्र कुमार का कहना है कि पॉलीथिन बैन को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है. इसके लिए अभियान चलाए जा रहे है, छापेमारी की जा रही है. चुनावों में व्यवस्तता के चलते इसमें थोड़ी कमी आई है, साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है कि पॉलीथिन का उपयोग पर्यावरण के लिए कितना घातक है.