बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: जल कैदी बने लोग, जुगाड़ू नाव के सहारे कट रही है जिंदगी

सिवान के पॉश इलाके महादेवा में बारिश का पानी जम जाने से चचरी के सहारे लोगों की जिंदगी कट रही है. इस मोहल्ले में कई ऐसे घर हैं, जहां लोगों ने खुद का चचरी का पुल बनाया है. कुछ लोग अभी भी चचरी का पुल बना रहे हैं ताकि उनका आवागमन हो सके. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान में जल कैदी बने लोग
सिवान में जल कैदी बने लोग

By

Published : Sep 7, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 3:24 PM IST

सिवान: बिहार में कई जगहों पर बाढ़(Flood) की स्थिति बनी हुई हैं. कई जिलों में बाढ़ का पानी (Flood Waters Entered) घुस चुका है. लेकिन सिवान (Siwan) में बिना बाढ़ आये ही शहर का पॉश इलाका (Posh City Area) झील (Lake) सा नजर आता है. हम बात कर रहे हैं सिवान शहर के महादेवा नई बस्ती की, जहां बारिश में ही मोहल्ला डूब गया है.

ये भी पढ़ें-कोचिंग संचालक शिक्षक पर दहेज के लिए पत्नी की हत्या का आरोप

आपने नदी में नाव तो देखा होगा लेकिन दो टायरों के सहारे जुगाड़ू नाव आज तक शायद आपने नहीं देखा होगा. सिवान के महादेवा में इसी जुगाड़ू नाव के सहारे लोगों की जिंदगी कट रही है. दो टायरों को एक साथ जोड़कर प्लाई बोर्ड से ऊपर बांधकर बैठने वाला नाव स्थानीय लोगों ने बना रखा है.

देखें वीडियो

सिवान के पॉश इलाके महादेवा में बारिश का पानी जमने से चचरी के सहारे लोगों की जिंदगी कट रही है. इस मोहल्ले में कई ऐसे घर हैं जहां लोगों खुद चचरी का पुल बनाया है. कुछ लोग अभी भी चचरी का पुल बना रहे हैं ताकि वे आवागमन कर सकें. बारिश का पानी लगने से नारकीय जीवन जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सिवान में 2 युवकों का शव बरामद, पीट-पीटकर हत्या की आशंका

वहीं लोगों को बीमारी का डर सता रहा है. लोग जल कैदी बने हुए है. इस मोहल्ले में बीजेपी के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव सहित कई वीआईपी लोगो का घर है. इसके बावजूद इस मोहल्ले में पानी लगने से लोग परेशान हैं. कई घरों के लोगों ने खुद का चचरी का पुल बना लिया है और उसी के सहारे आवागमन करते हैं. यह स्थिति कई महीनों तक रहती है. हर साल बारिश से इन लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ती है.

लोगों का कहना है कि हम लोग नगरपालिका को टैक्स भी देते हैं. हम लोगों ने घर बनाते वक्त अपना नक्शा भी पास करवाया था लेकिन नगरपालिका इस पर ध्यान नहीं देता. मोहल्ले में रहने वाले किराएदार मकान छोड़ चले गए हैं. वहीं कई लोग इस मोहल्ले में किसी तरह अपनी जिंदगी जीने को विवश हैं.

ये भी पढ़ें-रो-रोकर बेटी बोली- रात 12 बजे पापा ने नाना-नानी के साथ मां को काट डाला

ये भी पढ़ें-दूल्हा बनेंगे शहाबुद्दीन के राजा बेटा ओसामा, 13 अक्टूबर को है शादी, जानें क्या करती है लड़की

Last Updated : Sep 7, 2021, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details