सिवान:जिले के पंचरुखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप बाईपास रोड पर पिकअप वैन में पीछे से तेज गति से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, घायलों में कई मासूम बच्चे भी शामिल हैं
तिलक समारोह में शरीक होने जा रहे थे
घटना के संबंध में घायलों के परिजन ने बताया कि पिकअप वैन में सवार सभी लोग तिलक समारोह में शामिल होने जीबी नगर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में जा रहे थे. उसी दौरान पंचरुखी बाईपास में पिकअप वैन लगाकर खड़े थे. तभी तेज रफ्तार में आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वैन में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी देते घालयों को परिजन घायलों का चल रहा इलाज
घटना के बाद आनन- फानन में घायलों को इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल लाया गया. जहां ईलाज जारी है.