सिवान:बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) जिले के महाराजगंज (Maharajganj) में बीते दिनों अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इस गोलीबारी में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उसी हत्या के विरोध में शुक्रवार को सिवान के दरौंधा थाना क्षेत्र के रुकुंनदिपुर गांव के लोगों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:Siwan Crime: सिवान में बेखौफ बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौत, 2 घायल
सिवान में बढ़ते अपराध को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. लोग प्रशासन के उपर सवाल उठा रहे हैं. गुरुवार को हुए हत्या के विरोध में रुकुंनदिपुर गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.