बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपेंडिक्स के ऑपरेशन में दूसरी नस कटने से युवक की बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने किया हंगामा - operation of Appendix

अपेंडिक्स के ऑपरेशन में अपेंडिक्स के जगह दूसरी नस काट देने से एक युवक की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया. हालांकि डॉक्टर की लापरवाही के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. मरीज के परिजन युवक के इलाज का खर्च डॉक्टर से मांग रहे हैं.

People created ruckus against the doctor in Siwan
People created ruckus against the doctor in Siwan

By

Published : Dec 17, 2020, 9:36 PM IST

सिवान:जिले के गुठनी थाना क्षेत्र स्थित मां दुर्गा सर्जिकल अर्थोंपेडिक एवं ट्रामा हॉस्पिटल के मुख्य सर्जन सह दरौली पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वकील सिंह चौहान ने एक युवक का गलत इलाज कर दिया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद से स्थानीय लोगों और युवक के परिजन का गुस्सा फूट पड़ा और उन लोगों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

पूरा मामला है कि डॉ. वकील सिंह चौहान ने एक युवक के अपेंडिक्स के ऑपरेशन में अपेंडिक्स के जगह दूसरी नस काट दी. इससे उसकी हालात बिगड़ गई. जिसके बाद युवक के परिजन आनन-फानन में उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर ले गए. वहीं, इलाज में लापरवाही के कारण मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और नारेबाजी की. इससे डरकर हॉस्पिटल के प्रबंधक और कर्मी फरार हो गए.

मरीज की तबीयत बिगड़ने पर परिजन ले गए गोरखपुर

इलाज में होने वाले खर्च की मांग
डॉ. वकील सिंह चौहान को बुलाने और खर्च देने की मांग को लेकर लोग अभी भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि उन्होंने मोटी रकम लेकर युवक का गलत ऑपरेशन कर दिया है. वहीं, धरना दे रहे मरीज के परिजन युवक के इलाज में होने वाले खर्च की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details