बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान पोस्ट ऑफिस में कोरोना को लेकर नहीं बरती जा रही सावधानी, सोशल डिस्टेंसिंग बना मजाक - Corona cases in Maharajganj

ऐसे समय में जब कोरोना संक्रमण के फैलने को लेकर लोग डरे और सहमे हुए हैं. सिवान पोस्ट ऑफिस में निरीक्षण के दौरान उपभोक्ता और कर्मचारी दोनों कोरोना को लेकर लापरवाह दिख रहे हैं.

सीवान पोस्ट ऑफिस
सीवान पोस्ट ऑफिस

By

Published : Jun 10, 2020, 9:33 AM IST

सिवान: जिले के महाराजगंज में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद नगर पंचायत के तीन किलोमीटर की परिधि को सील कर दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर इस वैश्विक महामारी के दौरान पोस्ट ऑफिस में लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लोग अब भी कोरोना को लेकर लापरवाह हैं.

सैकड़ों लोग पैसा निकासी और खाता खुलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. मंगलवार को पोस्ट ऑफिस में बड़ी संख्या में महिलाएं बिना मास्क पहने ही पहुंची थी. वहीं, पोस्ट ऑफिस कार्यालय की तरफ से इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस दौरान कार्यालय में कार्य कर रहे अधिकतर कर्मचारी भी बिना मास्क लगाए ही दिखे. सैकड़ों की संख्या में लोग खाता खुलवाने के लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं. कोरोना संक्रमण के फैलने को लेकर लोग डरे और सहमे हुए हैं. ऐसे समय कर्मचारी भी लापरवाही बरत रहे हैं.

सिवान पोस्ट ऑफिस में उपभोक्ता

72 अब तक हो चुके हैं स्वस्थ
वहीं, सिवान में कुल 3 हजार 343 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, इसमें 2 हजार 808 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 169 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. 370 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. 72 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. वहीं, 2 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details