सिवान: सरकार की लगातार कोशिशों के बावजूद लोगों को कोई अंतर नहीं पड़ रहा है और लोग लगातार नियम में लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते सिवान के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और लोगों को बिना वजह सड़कों पर निकलने से मना कर दिया गया है.
सिवान: कोरोना काल में भी नहीं मान रहे लोग, जमकर उड़ रही नियमों की धज्जियां
अधिकारियों की मानें तो लोगों में पहले से जागरुकता आई है, लेकिन जैसे ही कुछ ढील दी जाती है तो लोग लापरवाही बरतने लगते हैं. सिवान में कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
बिना मास्क निकल रहे बाहर
लापरवाही का आलम यह है लोक सड़क पर निकल भी रहे हैं और नियम को ताक पर रख रहे हैं, सरकार ने लगातार लोगों से अपील की है कि घर से निकलें तो कम से कम अपने चेहरे को अच्छी तरह ढक कर निकलें, लेकिन आलम यह है कि लोग सड़क पर निकल भी रहे हैं तो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
लगाया जा रहा है फाइन
अधिकारियों की मानें तो लोगों में पहले से जागरुकता आई है, लेकिन जैसे ही कुछ ढील दी जाती है तो लोग लापरवाही बरतने लगते हैं. सिवान में कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है.