बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पूजा पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, सिरसौता तिरंगे से रंगा - Chhath Puja in Siwan

छठ महापर्व पर सिवान में युवाओं ने एक खूबसूरत सिरसौता बनाया है. युवाओं ने सिरसौता को तिरंगे के रंग में रंग कर छठ पर्व के दिन भी देशभक्ति का प्रदर्शन किया.

Siwan
Siwan

By

Published : Nov 10, 2021, 12:55 PM IST

सिवान: लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) का आज पहला अर्घ्य हैं. सिवान (Siwan) जिला में छठ पूजा पर देशभक्ति का रंग चढ़ा दिखा. सिरसौता को तिरंगे के रंग में रंगकर युवाओं ने छठ पर्व के दिन भी देशभक्ति दिखाई. सिवान शहर के सोनार टोली के युवकों ने इस खूबसूरत सिरसौता को बनाया. युवाओं ने कहा कि छठ पूजा के दिन सिरसौता सभी लोग बना रहे हैं. सोनार टोली निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि देश से प्यार हैं. अपने देश के प्रति प्यार और सम्मान दिखाने के लिए इसे तिरंगे का रंग दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सिवान के 3 युवक एक साथ लापता, लावारिस हालत में मिली स्कॉर्पियो

दाहा नदी पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से केवल छठव्रती महिलाओं को पैदल चलने की अनुमति दी गई है. लेकिन उस पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं चलेगा. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे ने बताया कि पुल निर्माण विभाग ने सख्त मनाही की है कि पुल पर किसी तरह का वाहन नहीं चलना चाहिए. वाहन चलने से कोई दुर्घटना हो सकती है. वहीं, उन्होंने बताया कि पैदल चलने के लिए व्रतियों को छूट दी गई है. लेकिन पुल पर भीड़ इकट्ठा नहीं होगी.

सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी राम बाबू बैठा ने बताया कि छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बाबत एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से छठ पूजा की मॉनिटरिंग की जाएगी. घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके अलावा गश्ती दल और चलंत दंडाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. घाट पर बैरिकेडिंग की गई है. जहां नाव-नाविक और गोताखोरों को लगाया गया है. शांति समिति के सदस्यों को अलग-अलग घाटों पर तैनात किया गया है जिससे छठ पर्व शांति पूर्ण सम्पन्न कराया जा सके.

ये भी पढ़ें: लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी शहर में फैली गंदगी, साफ-सफाई न होने से लोगों में आक्रोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details