बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: कैंसर का इलाज करा लौट रहे यात्री की ट्रेन में हुई मौत, मचा हड़कंप

नई दिल्ली के आरआर कैंसर हॉस्पिटल से उपचार कराकर लौट रहे एक 70 वर्षीय कैंसर मरीज की मौत गोरखपुर और सीवान जंक्शन के बीच हो गई. सूचना मिलने पर आरपीएफ के पदाधिकारी रामाकांत मिश्रा ट्रेन आने के बाद बोगी के समीप पहुंचे और शव को उतरवाया.

सिवान
यात्री की ट्रेन में हुई मौत

By

Published : Dec 22, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 1:50 PM IST

सिवान:डाउन वैशाली सुपरफास्ट में सवार एक 70 वर्षीय कैंसर मरीज की मौत दिल्ली से आने के क्रम में गोरखपुर और सिवान जंक्शन के बीच हो गई. सूचना मिलने पर आरपीएफ के पदाधिकारी रामाकांत मिश्रा ट्रेन आने के बाद बोगी के समीप पहुंचे और शव को उतरवाया.

ट्रेन में मौत की खबर से मचा हड़कंप
इस बात की जानकारी के बाद काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन कागजी कार्रवाई के बाद शव को एंबुलेंस से लेकर मशरख के लिए रवाना हो गए. मृतक की पहचान छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र के शिवरी गांव निवासी हरीहर राय के रूप में की गई.

"रेलयात्री हरिहर राय को उनके पुत्र गणेश प्रसाद यादव, दिल्ली से कैंसर का उपचार कराकर वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के एसी कोच में आ रहे थे. उनका टिकट छपरा जंक्शन तक था और उन्हें सारण जिले के मसरख थाना क्षेत्र के सिउली गांव जाना था. उन्होंने बताया कि पिता की मौत हो जाने के बाद गणेश प्रसाद यादव ने सीवान में ही अपने पिता के शव को आरपीएफ की मदद से उतरवाया और आरक्षित वाहन से अपने गांव को चले गए".-अजय कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक

"पिता हरिहर राय की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी और उन्हें दिल्ली के आरआर कैंसर हॉस्पिटल में दो महीने पूर्व भर्ती कराया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होकर उन्हें लाने की तैयारी की गई और उन्हें डाउन वैशाली ट्रेन के एसी कोच बी वन के सीट नंबर 22 पर लिटाया गया. रास्ते में यात्रा के दौरान मौत हो गई. इसकी सूचना रेलवे के अधिकारी व स्वजनों को दी गई".-गणेश प्रसाद, मृतक का पुत्र

Last Updated : Dec 22, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details