बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: दाहा नदी खतरे के निशान से ऊपर, पार्क बना स्विमिंग पूल - दाहा नदी

शहर के शास्त्री नगर में दाहा नदी के किनारे बना पार्क अब स्विमिंग पूल बन गया हैं. पार्क में पूरा पानी भरने से यह स्विमिंग पूल की तरह दिख रहा हैं.

siwan
siwan

By

Published : Jul 30, 2020, 8:42 PM IST

सिवान:जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. शहर की प्रमुख दाहा नदी अब खतरे के निशान से ऊपर चल रही हैं. जिले के कई मुहल्ले में जलमग्न दिख रहे हैं. शहर के शास्त्री नगर में दाहा नदी के किनारे बना पार्क अब स्विमिंग पूल बन गया हैं.

पार्क में पूरा पानी भरने से यह स्विमिंग पूल की तरह दिख रहा हैं. मुहल्ले के लड़के इस स्विमिंग पूल में एन्जॉय करते दिख रहे हैं. बता दें कि शहर के शास्त्री नगर में करीब 20 लाख की लागत से इस पार्क को बनाया गया था. जहां मुहल्ले के साथ साथ शहर के लोग आकर नदी किनारे बैठकर मनोरंजन करते थे. लेकिन नदी का पानी बढ़ने के कारण यह पार्क अब स्विमिंग पूल बन गया हैं.

किसी अधिकारी ने नहीं किया निरीक्षण
पार्क में तैर रहे लड़कों का कहना है कि वो फ्री में स्विमिंग का मज़ा ले रहे हैं. वहीं मोहल्ला वासियों का कहना है कि पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. बाढ़ का पानी अब मुहल्ले में घुसना शुरू हो गया हैं. इसपर जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो मोहल्ला पानी मे डूब जाएगा. लोगों ने बताया कि अभी तक जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी द्वारा यहां आकर कोई निरीक्षण नही किया गया. वही जब इस मुद्दे पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नदी किनारे सभी जगहों की निगरानी की जा रही हैं. हालात अभी सामान्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details