सिवान:जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. उन्होंने सिवान के कई क्षेत्रों में चुनावी सभा का आयोजन किया. भगवानपुर प्रखंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने विरोधियों पर जमकर तीर चलाए और उनके किए गए कामों की जमकर आलोचना भी की.
पप्पू यादव बोले- बिहार को एक नए विकल्प की जरूरत, हम करेंगे जनता की अपेक्षाओं को पूरा
सिवान की धरती से जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपना चुनावी बिगुल बजाया. इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि अब बिहार में एक नए विकल्प को तैयार करने की जरूरत है.
बिहार में एक नए विकल्प का किया जाए निर्माण
पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए स्कीम को लोगों के बीच गिनाया और उससे किन-किन लोगों को कितना नुकसान हो रहा है उसका भी ब्यौरा दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सिर्फ एक आदमी की दौलत 29% बढ़ी और वह है मुकेश अंबानी. साथ पप्पू यादव ने कहा कि देश को 39% का इकनॉमिक घाटा हुआ. उन्होंने बिहार सरकार की जमकर क्लास ली और कहा कि बिहार की स्थिति बद से बदतर हालत में पहुंच गई है और वैसे भी जरूरी है की जनता जितनी जल्दी हो संभल जाए और बिहार में एक नए विकल्प का निर्माण किया जाए.
लोगों से की यह अपील
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि जात-पात से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ बिहारी बनकर इस बार इलेक्शन में वोटिंग करें और बिहार में एक अच्छी सरकार बनाएं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बिहार में बनती है तो इंटर से MA किए हुए छात्र छात्राओं को नौकरी निश्चित तौर पर देंगे और 2 साल के अंदर दंगा और जातिय उन्माद पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. साथ ही 3 साल के अंदर बाढ़ से मुक्ति और एशिया में बिहार सबसे अच्छा राज्य नहीं बना तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे.