सिवान:जिले केमहाराजगंज प्रखंड के बलाउ पंचायत के मुखिया सुनील सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही लोग पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी.
सिवान : मुखिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप - पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या
जिले में पंचायत मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं इस हत्याकांड के बाद लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और साथ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
मुखिया की गोली मारकर हत्या
जिले के दरौंदा बलऊ पंचायत में अपराधियों ने मुखिया सुनिल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इसके साथ ही स्थानीय लोग सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बलहु पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया. इसके साथ ही आक्रोशित लोगों ने जिले के वरीय अधिकारी की घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से यह कहा गया है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. इसके साथ ही क्षेत्र में गस्ती भी बढ़ाने का इंतजाम किया जा रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में हमेशा ऐसी घटनाएं होती रहती है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.