सिवान: बिहार में अपराधी बैखौफ हो गए हैं. आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है. जहां कुछ अपराधी एक बारात में नर्तकी की अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आर्केस्ट्रा संचालक के बेटे उनका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी. जिसमें दो लोगों को गोली लग गई. गोली लगने से संचालक के बेटे की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
सीवान:आर्केस्ट्रा संचालक के बेटे की हत्या, नर्तकी को अगवा करने की कोशिश - अपराधियों ने चलाई अंधाधुंध गोली
सिवान में अपराधियों ने नर्तकी के अपहरण का विरोध करने पर 2 लोगों को गोली मार दी. जिसमें संचालक के बेटे ही मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
अपराधियों ने चलाई अंधाधुंध गोली
बताया जाता है कि जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बीरबहादुर राम के घर बारात आई थी. जिसमें आर्केस्ट्रा का भी प्रोग्राम रखा गया था. आर्केस्ट्रा के दौरान कई अपराधी आए और नर्तकी का बंदूक के नोंक पर अपहरण करने लगे. जब आर्केस्ट्रा के साथ आए लोगों ने विरोध किया तो अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चला दी. जिसमें आर्केस्ट्रा संचालक के बेटे राजा सिंह को 2 गोली लगी, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई. जबकि प्रवीण सिंह को 3 गोली लगी है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा हैं.
'आर्केष्ट्रा में अवैध हथियार पर रोक नहीं लगा तो घटनाएं होती रहेंगी'
सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही आर्केस्ट्रा में नर्तियों का पिस्टल के साथ डांस करते वीडियो वायरल हुआ था. अगर ऐसे ही अवैध हथियार आर्केष्ट्रा में दिखाने पर रोक नहीं लगी और कार्रवाई नहीं हुई तो घटनाएं होती रहेंगी.