सिवान: बिहार के सिवान में आत्महत्या(suicide in siwan)का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोलकाता की रहने वाली एक ऑर्केस्ट्रा डांसर जहर ने (orchestra dancer consumed poison) खा लिया है. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ऑर्केस्ट्रा संचालक मौके से फरार है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला जामो थाना के माधोपुर का है.
ये भी पढ़ें-पटना : पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
सिवान में डांसर ने किया सुसाइड:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जामो थाना इलाके के माधोपुर मे शुक्रवार की सुबह-सुबह कोलकाता के श्यामनगर की रहने वाली 26 वर्षीय डांसरने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. डांसर के जहर खाने की बात पता लगते ही आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक डांसर के एक साथी बॉन घोष ने बताया कि रात में उसका किसी सहयोगी डांसर के साथ विवाद हुआ था.