बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यहां लोगों का मिजाज बयां कर रहा मोदी लहर, बोले- हुआ है विकास, फिर बनाएंगे PM

सार्वजनिक जगहों और आते-जाते लोगों के मुंह में सिर्फ राजनीति की बातें ही सुनने को मिल रही है. लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. वहीं, सिवान में लहर कुछ और ही चल रही है. लोगों का मानना है कि देश, राज्य और उनके जिले में विकास हुआ है.

मोदी लहर

By

Published : Apr 17, 2019, 7:25 PM IST

सिवान: सिवान की धरती देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की धरती है. यहां से निकलकर उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया था. वहीं, चुनाव की तिथि की घोषणा होने से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. सार्वजनिक जगहों और आते-जाते लोगों के मुंह में सिर्फ राजनीति की बातें ही सुनने को मिल रही है. लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. वहीं, सिवान में लहर कुछ और ही चल रही है. लोगों का मानना है कि देश, राज्य और उनके जिले में विकास हुआ है.

सिवान की जनता सक्षम और विकासशील प्रत्याशी को वोट देने की बात कह रहे हैं. वर्ष 2014 में बीजेपी से टिकट पाकर राजद के प्रत्याशी हिना साहब को मात देकर सांसद बने ओम प्रकाश यादव को इस बार बीजेपी से टिकट नहीं मिली. बल्कि उनकी जगह यह टिकट जदयू की प्रत्याशी कविता सिंह को ये सीट मिली है. वहीं, हर बार की तरह इस बार भी राजद की प्रत्याशी शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब को सिवान से टिकट मिली है. इस बार सिवान लोकसभा क्षेत्र में दो बाहुबलियों की पत्नियां चुनावी मैदान में हैं.

सिवान के लोगों की राय

मोदी लहर...
सिवान के लोगों की माने तो मौजूदा सरकार ने बहुत विकास किया है. वहीं, लोगों का कहना है कि कुछ मुद्दे है, जो पूरे नहीं हुए हैं. बाकि विकास हुआ है. राज्य सरकार के सवाल पर लोगों ने दस में दस नंबर दिए. वहीं, महिलाओं ने भी अपने मन की बात कहते हुए मोदी सरकार को वोट देने की बात कही है.

अब 23 मई का इंतजार
सिवान में छठे चरण के तहत मतदान 12 मई को होने हैं. जहां सिवान की जनता सिर्फ और सिर्फ विकास के नाम पर, रोजगार के नाम पर वोट देने की बात कह रही है वहीं, इस चुनाव में देखने वाली बात होगी कि क्या सिवान की जनता उम्मीदवार या पार्टी को वोट देगी या राजनीति दल को प्राथमिकता देंगे या सक्षम उम्मीदवार को. जनता धर्म-जाति से उठकर अपना सांसद चुनती है या जातिवाद में प्रतिनिधि का चेहरा देखकर वोट करती है. ये तो आने वाला समय बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details