सिवान: सिवान की धरती देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की धरती है. यहां से निकलकर उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया था. वहीं, चुनाव की तिथि की घोषणा होने से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. सार्वजनिक जगहों और आते-जाते लोगों के मुंह में सिर्फ राजनीति की बातें ही सुनने को मिल रही है. लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. वहीं, सिवान में लहर कुछ और ही चल रही है. लोगों का मानना है कि देश, राज्य और उनके जिले में विकास हुआ है.
सिवान की जनता सक्षम और विकासशील प्रत्याशी को वोट देने की बात कह रहे हैं. वर्ष 2014 में बीजेपी से टिकट पाकर राजद के प्रत्याशी हिना साहब को मात देकर सांसद बने ओम प्रकाश यादव को इस बार बीजेपी से टिकट नहीं मिली. बल्कि उनकी जगह यह टिकट जदयू की प्रत्याशी कविता सिंह को ये सीट मिली है. वहीं, हर बार की तरह इस बार भी राजद की प्रत्याशी शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब को सिवान से टिकट मिली है. इस बार सिवान लोकसभा क्षेत्र में दो बाहुबलियों की पत्नियां चुनावी मैदान में हैं.