बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में शादी समारोह में गोलीबारी: मामूली विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे शख्स की गोली मारकर हत्या - firing in siwan

बिहार के सिवान में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Murder In Siwan) कर दी. मामला जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान शहर के इस्माईल शहीद तकिया निवासी शौकत अली के रूप में की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

One Person Shot Dead In siwan
One Person Shot Dead In siwan

By

Published : Nov 30, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 6:41 AM IST

सिवानःबिहार के सिवान में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (One Person Shot Dead In siwan) कर दी. मामला जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान शहर के इस्माइल शहीद तकिया निवासी शौकत अली के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें-सिवान में सड़क किनारे बरामद हुए दो शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

4 अपराधियों ने मारी गोली: वारदात के संबंध में बताया जाता है कि सिवान सराय ओपी थाना क्षेत्र के 'इस्माइल शहीद' में एक शादी थी. जिसमें शौकत अली (मृतक) भी शामिल होने गया था. कुछ लोगों के बीच मारपीट होने लगी, शौकत अली झगड़े में बीच बचाव करने गया था. तभी इस मामूली विवाद में देखते ही देखते पिस्टल लहराने लगी. इसी बीच शौकत अली को अपराधियों ने गोली मार दी. आनन फानन में उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

बड़हरिया से लौटा था मृतक: आपको बता दें कि अचानक मामूली विवाद में शादी के दौरान गोलीबारी शुरू हुई. बताया जाता है कि मृतक झगड़े का बीच बचाव करने गया था. तभी 4 लोगों ने शौकत अली को गोली मार दी, जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. वहीं उसी मुहल्ले के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लग रहा है.

सूचना पर पहुंची पुलिस: आपको बता दें कि गोलीबारी की सूचना पर पहुंची सराय ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुट गई है. इस पूरी वारदात पर पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें-प्रेम विवाह के 7 महीने बाद ही विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

Last Updated : Dec 1, 2022, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details