सिवानःबिहार के सिवान में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (One Person Shot Dead In siwan) कर दी. मामला जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान शहर के इस्माइल शहीद तकिया निवासी शौकत अली के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें-सिवान में सड़क किनारे बरामद हुए दो शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
4 अपराधियों ने मारी गोली: वारदात के संबंध में बताया जाता है कि सिवान सराय ओपी थाना क्षेत्र के 'इस्माइल शहीद' में एक शादी थी. जिसमें शौकत अली (मृतक) भी शामिल होने गया था. कुछ लोगों के बीच मारपीट होने लगी, शौकत अली झगड़े में बीच बचाव करने गया था. तभी इस मामूली विवाद में देखते ही देखते पिस्टल लहराने लगी. इसी बीच शौकत अली को अपराधियों ने गोली मार दी. आनन फानन में उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.