बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में गोलीबारी से दहशत, एक युवक की मौत.. दो घायल - सिवान में गोलीबारी

सिवान में अपराधी बेखौफ होकर गोलीबारी करने से डर नहीं रहे हैं. ऐसा लगता है अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. जिले में बीते रविवार को गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गये हैं. दोनों मामला अलग अलग इलाकों का है.

सिवान में गोलीबारी की घटना
सिवान में गोलीबारी की घटना

By

Published : Aug 15, 2022, 9:33 AM IST

सिवान:सिवान में गोलीबारी की घटना (Firing In Siwan) से जिले में दहशत का माहौल है. जिले के गोरियाकोठी गांव के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी (Firing between two groups for supremacy At Siwan) हुई है. इस गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया है. वहीं एक और मामले में सिसवन में अपराधियों ने गोली मार दी है. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ंःअपराधियों ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, गुस्साए लोगों ने पत्थर से कूचकर की दो आरोपियों की हत्या

सिवान में गोलीबारी: बताया जाता है कि गोरियाकोठी गांव में वर्चस्व को लेकर गुटबाजी कर कहासुनी और तनातनी करते रहें हैं. इसी कहासुनी में बीते रात मारपीट होने लगी उसके बाद एक पक्ष ने मौके पर गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में घायल हुए व्यक्ति की पहचान गोरियाकोठी बरारी निवासी अफजल मियां के रुप में हुई है. फिलहाल अफजल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Vaishali: बदमाशों ने होटल व्यवसायी को गोली मारकर किया लहूलुहान, एक की मौत

एक अन्य गोलीबारी का मामला जिले के सिसवन इलाके से आया है. जहां गोरियाकोठी में गोलीबारी के पहले यहां गोलियों से भूनकर दो लोगों को छलनी कर दिया गया था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. गोलीबारी में घायल हुए लोग को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस इन मामलों की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details