बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत, नाग को देखने के लिए उमड़ी भीड़

सिवान में शौच करते समय सांप ने काटा जिससे युवक की अस्पताल जाने के क्रम में ही मौत (snake bite death in Siwan) हो गई. इलाज कराने के लिए पूर्व विधायक के साथ परिवार वाले भी मृतक के साथ सांप को मारने के बाद अस्पताल में लेकर पहुंचे थे. पूर्व विधायक ने इस परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में नाग
सिवान में नाग

By

Published : Jun 10, 2022, 3:49 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में दस फीट लंबे नाग (TEN FEET LONG SNAKE IN SIWAN ) ने एक युवक को डंस लिया. सांप के डंसने के बाद लोगों ने सांप को मार डाला, उसके बाद उस व्यक्ति के साथ सांप को भी अस्पताल लेकर पहुंच गये. लोगों के साथ पूर्व एमएलए हेमनारायण साह (Former JDU mla hemnarayan shah) भी मौजूद थे. कुछ देर के लिए अस्पताल में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. उन्होंने खुद डॉक्टर से कहा कि इसी सांप ने व्यक्ति को काट लिया है, इसे बचा लीजिए. उसके बाद डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति का उपचार शुरू किया.

रात को घर में सो रहे किशोर को विषैले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

नाग डंसने से युवक की मौत: बता दें कि महाराजगंज प्रखण्ड के कसदेवरा गांव के अमरीका साह के पुत्र सुनील कुमार साह को जहरीले नाग ने शौच करने के दौरान खेत मे डंस लिया. जिसके बाद स्थानीय स्तर पर इलाज चला. प्राथमिकी के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया बाहर ले जाने के क्रम में मौत हो गई. मृतक को लेकर महाराजगंज जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह जब सदर अस्पताल पहुंचे तो उनके साथ मृतक के परिजन भी सांप को मार कर ले कर पहुंचे थे. सांप को देखते ही लोग और डॉक्टरों ने देखा तो हैरान रह गए, नाग काफी विषैला था. सांप काटने से युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम है. वहीं काफी देर तक सांप को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.


यह भी पढ़ें- महिला को जिस विषैले सांप ने काटा उसे साथ लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, मच गई अफरातफरी

जदयू के पूर्व विधायक ने सरकार से की मांग: वहीं इस घटना पर जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि मृतक बहुत ज्यादा गरीब है. सरकार इस परिवार को कुछ मुआवजा मुहैया कराए. आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी शौच के लिए खेत में जाते है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details