सिवान: बिहार के सिवान में एक बार फिर से एके-47 गूंजी है. निर्दलीय एमएलसी उम्मीदवार रईस खान (Independent MLC candidate Rais Khan) के काफिले पर बदमाशों ने एके-47 से जानलेवा हमला किया, लेकिन इस हमले में रईस खान बाल-बाल बच गए. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत (One killed In Firing In Siwan) हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-सहरसा में MLC प्रत्याशी छत्री यादव पर जानलेवा हमला.. मंत्री नीरज बबलू पर आरोप
कार्यालय से घर जाने के दौरान हमला:बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात एमएलसी उम्मीदवार रईस खान शहर के पुरानी किला स्थित अपने कार्यालय से गांव ग्यासपुर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनपर एके-47 से दना दन फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक की मौत हो गई. वहीं रईस खान के दो समर्थकों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. रईस खान पर AK-47 से हमला करने वाले बदमाश 4 से 5 की संख्या में थे.
बदमाशों ने काफिले पर की अधाधुंध फायरिंग:हुसैनगंज के महुवल गांव में बदमाशों ने रईस खान के काफिले पर हमला किया. उनके पीछे एक बोलेरो गाड़ी थी, जिसमें कुछ बाराती सवार थे, बदमाशों को यह लगा कि बोलेरो गाड़ी भी रईस खान के साथ है. अपराधियों ने बोलेरो पर भी अंधा-धुंध फायरिंग करनी शुरू कर दिए. जिसमें 30 वर्षीय विनोद यादव के शरीर के कई हिस्से में गोली लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में बारातियों की तरफ से दो लोग घायल हैं. वहीं रईस खान के जिन समर्थक को गोली लगी हैं, उनमें तैयब अली उर्फ बबलू खान और फूलन शामिल है. हालांकि घायलों का इलाज चल रहा है, जहां बबलू की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
बाल-बाल बचे रईस खान:एमएलसी उम्मीदवार रईस खान ने कहा कि चार-पांच AK-47 से एक साथ हमला किया गया. किसी तरह बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन उनके भाई को गोली लगी है और गांव के एक निर्दोष लड़के की मौत हो गई है. रईस खान ने बताया कि डीएम के बोलने के बाद भी उन्हें चुनाव में गार्ड नहीं दिया गया. घटनास्थल पर AK-47 की भारी मात्रा में गोलियां सड़क पर गिरी हुई थीं. अभी भी खतरा है. हालांकि रात में जैसे ही रईस खान के समर्थकों को घटना की जानकारी मिली. समर्थक अपने नेता का हाल जानने के लिए पहुंच गये और उन्हें सुरक्षा के घेरे में ले लिया.