बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: दो बाइक्स की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - road accident in siwan

जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव में सेमाटाड़ की ओर जाने वाली मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया.

सिवान में सड़क दुर्घटना
road accident in siwan

By

Published : Jan 5, 2021, 10:19 PM IST

सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव में सेमाटाड़ की ओर जाने वाली सड़क पर दो बाइक्स की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक की पहचान टंडवा खुर्द गांव निवासी अर्जुन सहनी के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक चित्ताखाल गांव निवासी धर्मेंद्र यादव बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल दोनों बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

काफी तेज गति से आ रही थी दोनों बाइक
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक काफी तेज गति से आ रही थी. टक्कर लगते ही दोनों बाइक पर सवार चालक बहुत दूर जाकर गिरे. हादसा देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और लहूलुहान हालत में दोनों को अस्पताल पहुंचाया. इस बीच एक बाइक सवार ने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

परिजनों को दी गई घटना की जानकारी
वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना पर दारोगा राजेश कुमार पहुंचे. उन्होंने घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दी. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं घायल को चिकित्सकों ने गुठनी पीएचसी से सिवान सदर अस्पताल रेफर किया है. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details