सीवान:जिले में जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई है. जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए है. वहीं, एक युवक की मौत हो गई है. घटना नौतन थाना क्षेत्र के गलीमापुर गांव की है. सभी घायलों का ईलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसमे तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सीवान: जमीन विवाद में एक कि मौत, करीब दर्जनभर घायल - जमीन विवाद
सीवान में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है. इसी विवाद को लेकर आज दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.
गांव में तनाव का माहौल
बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है. इसी जमीन विवाद को लेकर आज दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुई. पहले दो पक्षो में कहासुनी हुई और देखते ही देखते तलवार फरसे चलने लगे. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
नौतन में हुए खूनी संघर्ष में देवंती देवी, सुशीला देवी, मंजू देवी, मनभती देवी, बब्लू शर्मा, पप्पू शर्मा, देवेंद्र शर्मा, धीरेंद्र शर्मा घायल है, जबकि इस जमीन में प्रवेन्द्र शर्मा की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.