बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: क्वारंटाइन सेंटर में एक कोरोना संदिग्ध की मौत - क्वारंटाइन सेंटर में मौत

सिवान के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है. हालांकि, व्यक्ति का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है.

सिवान के होटल में कोरोना संदिग्ध की मौत
सिवान के होटल में कोरोना संदिग्ध की मौत

By

Published : Apr 15, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 3:33 PM IST

सिवान:जिले केक्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है. मृत व्यक्ति की पहचान रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार निवासी शौकत अली के रूप में हुई है. कुछ दिनों पहले उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए आइसोलेट किया गया था. शौकत अली को शहर के बबुनिया मोड़ के पास स्थित होटल डी इलू में रखा गया था.

गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से होटल डी इलू को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. बीती रात वहां एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार में ओमान से आए जिस युवक से कोरोना का संक्रमण फैला था, मृतक उसी युवक का चाचा था.

किया गया कोरोना टेस्ट
आइसोलेशन में लाने से पहले शौकत अली को कोरोना जांच के लिए पटना के एनएमसीएच में ले जाया गया था. जहां जांच में उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. 12 दिन पहले उसे शहर के होटल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. शौकत अली की मौत की सूचना मिलते ही सिवान सीएस डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा ने रात में ही 3 डॉक्टरों की टीम बनाकर पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया. सीएस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

पेश है रिपोर्ट

सीएस ने दी जानकारी
सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि एनएमसीएच में शौकत अली की जांच करवाई गई थी, जहां उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. ओमान से आए पंजवार निवासी एक युवक को पहले संक्रमण हुआ. उसके बाद उसके परिवार के 23 लोग कोरोना से संक्रमित हुए. जिसमें 100 से ज्यादा लोगों को शहर के विभिन्न जगहों पर बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

सीएस ने दी मामले की जानकारी

सिवान में हैं सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले
बता दें कि बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 70 है. इसमें सबसे अधिक पॉजिटिव मामले सिवान से आए हैं. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक सिवान में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 29 है. वहीं, 12 लोगों की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. प्रदेश में कोरोना के कारण अब तक 1 की मौत हुई है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details