सिवान: जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम हाइवे की है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से गायल हो गया. इधर, घटना के बाद समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.
सिवान: बेकाबू पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर, 1 की मौत - जीबी नगर थाना क्षेत्र
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दवा लाने के लिए जा रहे थे शहर
मृतक की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी हरिकिशोर राम के रूप में हुई है. वहीं, घायल व्यक्ति मृतक के गांव का ही निवासी रमेश राम हैं. बताया जाता है कि हरिकिशोर राम बाइक से रमेश राम के साथ दवा लाने के लिए सिवान शहर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.