बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में सड़क हादसा, दवा लेने गए बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारा धक्का.. मौत - सड़क हादसे में मौत

सिवान में सड़क हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत (Elderly person died in road accident) हो गई है. घटना गुठनी थाना क्षेत्र के धनौती गांव का है. बुजुर्ग बीमार होने की वजह से दवा लेने गया था उसी दौरान मोटरसाइकल सवार ने उसे सामने से टक्कर मार दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत
सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत

By

Published : Nov 23, 2022, 2:03 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत (Old Man Died in Road Accident) हो गई है. बुजुर्ग व्यक्ति बीमार था इसलिए दवा लेने के लिए घर से बाजार जा रहा था. सामने से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने बुजुर्ग को धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-सिवान के दरौली में सड़क हादसों में गई दो लोगों की जान


मोटरसाइकल सवार ने मारी बुजुर्ग टक्कर: दुर्घटना के बाद बुजुर्ग अस्पताल ले जाते ही उसकी मौत हो गई. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गुठनी थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी अमीर नट गुठनी बाजार पर दवा लेने गए थे. रात्रि करीब 10 के असपास वह वापस लौट रहे थे तभी तेज रफतार मोटरसाइकिल सवार ने सामने से धक्का मार दिया. जिसके बाद वह बुरी तरह जख्मी हो गए. आसपास के लोगों की मदद से घायल को पीएचसी गुठनी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. आसपास के लोग आनन-फानन में घायल को सिवान सदर अस्पताल लाये जहां उसकी मौत हो गई.


श्राद्ध कार्यक्रम से बीमार था व्यक्ति: सड़क हादसे में मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि अमीर नट कुछ दिन पूर्व एक श्रद्धा कार्यक्रम में शामिल होकर आया था. तब से वह बीमार था जिसकी दवा लेने आज गुठनी बाजार पर गया था. दवा लेकर घर आने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल सवार मौके से भागने में सफल रहा.

पढ़ें-अनियंत्रित ट्रक ने थाने की बोलेरो में मारी टक्कर, ASI समेत कई होमगार्ड जवान घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details