सीवान: लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद सीवान जिला प्रशासन ने आम लोगों को राहत देने के लिए परिवहन में छूट दी है. जिले में ऑड-ईवन की तर्ज पर ऑटो और ई-रिक्शा चलाए जाएंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय और जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्णमोहन प्रसाद ने बैठक की. वहीं, एसडीओ रामबाबू बैठा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीवान में ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चलाया जाएगा.
सिवान एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि जिले में रेड और कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह ऑटो रिक्शा का परिचालन होगा. जिले के अंदर रिक्शा और टैक्सी आदि के किराये को लेकर एसडीएम मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए एसडीओ ने बताया कि ऑटो में ड्राइवर के अलावा मात्र दो सवारी ही बैठाने की अनुमति दी गई है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा सके.