बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी कृष्णा सिंह गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छिनतपुरा से किया गिरफ्तार - Notorious criminal arrested in siwan

असांव पुलिस ने कई मामलों में संलिप्त वांछित अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लोहगाजर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी असांव थाना क्षेत्र के छितनपुरा गांव निवासी पुत्र कृष्णा सिंह है. कृष्णा सिंह पर हत्या, बमबाजी, पुलिस टीम पर हमला सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

सीवान
सीवान

By

Published : Mar 6, 2021, 10:09 PM IST

सीवान: असांव पुलिस ने कई मामलों में संलिप्त वांछित अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लोहगाजर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी असांव थाना क्षेत्र के छितनपुरा गांव निवासी कृष्णा सिंह है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

यह भी पढ़ें: सीवान में अपराधियों ने 5 लाख रुपये के गहने लूटे, विरोध करने पर व्यवसायी को मारा चाकू

हत्या सहित कई गंभीर मामलों में संलिप्त है आरोपी
विज्ञप्ति में बताया गया कि असांव थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रनाथ उरांव और विनय कुमार और सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा कई मामलों में फरार चल रहे वांछित अपराधी कृष्णा सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी पर असांव और जीरादेई थाना में शस्त्र अधिनियम, बिहार मधनिषेध उत्पाद अधिनियम और पुलिस बल पर हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त करने सहित कई जघन्य मामले दर्ज हैं.

बता दें की गिरफ्तार अपराधी कृष्णा सिंह ने छितनपुरा गांव निवासी परशुराम सिंह के बेटे रंजेश कुमार सिंह को लोहगाजर पुल के पास गोली मार दी थी. वह मनिया गांव में हुए बमबाजी मामले में भी आरोपित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details