सिवान: सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को सिवान में छठे चरण के चुनाव के लिए पहली सभा की. इस दौरान मैरवा हरिराम हाई स्कूल के मैदान में प्रत्याशी कविता सिंह को जिताने की अपील की और कहा कि देश के नेतृत्व को मजबूत करना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं.
सिवान में नीतीश कुमार ने की पहली चुनावी सभा, मोदी की तारीफों के बांधे पुल
नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं जिनके नेतृत्व में हमारा देश तरक्की कर रहा है. विदेशों में भारत का नाम ऊंचा हो रहा है.
चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं जिनके नेतृत्व में हमारा देश तरक्की कर रहा है. विदेशों में भारत का नाम ऊंचा हो रहा है. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए देशवासियों का विश्वास जीता है. साथ ही केंद्र सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है ऐसे में हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम भी नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाएं.
नीतीश कुमार ने अपने भाषण के अंत में सभी लोगों से वोट देने की अपील करते हुए यह कहा कि 12 तारीख के सुबह का सबसे पहला काम अपना वोट दें और खासकर महिलाएं इसमें हम भूमिका निभाएं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि जिस घर के पुरुष वोट सुबह उठकर अपना काम करने के बाद वोट देने न जाएं महिलाएं उन्हें खाना न दें.