बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान बाल सुधार गृह से 9 बाल कैदी फरार, बरामदगी के लिए छापेमारी जारी - ETV Hindi News

सिवान के मुफस्सिल थाना स्थित बाल सुधार गृह (Siwan Child Prisoners Home) से बुधवार रात 9 बाल कैदी फरार हो गए. बाल कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस की लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Raw
बाल सुधार गृह से 9

By

Published : Mar 31, 2022, 9:45 AM IST

सिवान:बिहार के सिवान जिले में एक बार फिर से बाल सुधार गृह से 9 बाल कैदियों के (9 Children Escaped From Siwan Child Prisoners Home) फरार होने का मामला सामने आया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह में सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही की वजह से बुधवार देर रात 9 बाल कैदी फरार हो गए. इस पहले भी 12 मार्च को दो बाल कैदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस बाल कैदियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: औरंगाबाद बाल सुधार गृह में बच्चे ने मांगा कंबल तो बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

सिवान बाल सुधार गृह से 9 बाल कैदी फरार:बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंधवारा स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार देर रात 9 बाल कैदी फरार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गई. बच्चों की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. चकमा देकर भागने वाले बाल कैदियों में मैरवा थाने के बभनौली गांव का किशोर, गुठनी थाना क्षेत्र के भैंसाखाल के दो बाल कैदी, गोपालगंज थाना क्षेत्र के गोसाई गांव का एक, गोरियाकोठि गांव का एक, भगवानपुर थाना क्षेत्र के केवटिया गांव का एक, जीबी नगर थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव का एक और दो अन्य जगहों का बाल कैदी शामिल है.

12 मार्च को भी 2 बाल कैदी हुए थे फरार:दरअसल, बाल सुधार गृह में सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही की वजह से लगातार बाल कैदियों के भागने का मामला सामने आ रहा है. इस से पहले 12 मार्च को भी दो बाल कैदी फरार हो गए थे. वहीं एक बार फिर से बुधवार की रात 9 बाल कैदी फरार हो गए. बुधवार रात लगभग 3 बजे वार्ड नंबर 4 का खिड़की तोड़कर 9 बाल कैदी फरार हो गए. सुबह जब गार्ड सन्नी कुमार ने देखा कि खिड़की टूटा हुआ है तब जाकर मामले की जानकरी हुई. इस घटना की जानकारी पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक जय प्रसाद को दी गई. जिसके बाद बाल कैदियों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.


ये भी पढ़ेंःजहानाबाद बाल गृह सुधार से दो बच्चे फरार, कुछ ही घंटे में एक बच्चा बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details