सिवान:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सिवान के एक युवक को नोटिस (NIA sent notice to a youth) भेजा है. बताया जा रहा है कि किसी केस को लेकर एजेंसी ने युवक को गवाही के लिए बुलाया है. गौरतलब है कि बड़हरिया में आतंकियों को हथियार सप्लाई (Supply of arms to terrorists in Siwan) करने के मामले में कुछ माह पूर्व NIA की टीम ने छापेमारी की थी. इस युवक का दुकान भी बड़हरिया से थोड़ी ही दूरी पर जामो बाजार में था. जिसके कारण युवक को एनआईए ने गवाही देने के लिए कश्मीर बुलाया है. आतंकी कनेक्शन से तार जुड़ें होने की आशंकाओं (Terrorist connection of Siwan youth) को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जिस युवक को नोटिस भेजा गया है. उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के पटवा टोली निवासी सदाकत अली के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें-सिवान जेल में बंद याकूब को NIA ले गई जम्मू कश्मीर, घाटी के आतंकी संगठन से जुड़े तार
सिवान को युवक को एनआईए का नोटिस:सिवान के युवक का फिर से आतंकी कनेक्शन सामने आ रहा है. जिसके कारण राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने युवक को नोटिस भेजकर कश्मीर बुलाया है. बताया जा रहा है कि युवक कई वर्षों से अपने घर पर नहीं रहता है. युवक जामों में ही रहकर चप्पल का कारोबार करता है. इसी इलाके में कुछ माह पूर्व आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का मामला सामने आया था.