बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में भतीजे ने चाचा को मारा चाकू, गंभीर हालत में पटना रेफर

बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. नगर थाना क्षेत्र में भतीजे ने चाचा को चाकू मार दी. चाकू मारने के बाद भतीजा मौके से फरार हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर.

सिवान में भतीजे ने चाचा को मारा चाकू
सिवान में भतीजे ने चाचा को मारा चाकू

By

Published : Feb 13, 2022, 3:59 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में भतीजे ने चाचा को चाकू मारकर घायल कर दिया (Nephew Stabbed Uncle In Siwan).घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ले की है. मामूली विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. घायल को गंभीर हालत में सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में युवक ने की बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर बोला धावा

घायल की पहचान रामनगर निवासी राजेंद्र साह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में घायल की पत्नी ने बताया की सुबह में आंगन में धूप आती है. इसलिए उनके पति वहां बैठकर खाना खाने लगे. कुछ देर बाद उनका भतीजा आशीष आया और बोला की यहां बैठ कर क्यों खाना खा रहे हैं. तभी उन्होंने कहा की धूप की वजह से वो यहां बैठ गये हैं. खाना खाकर चले जाएंगे. इसी दौरान उनका भतीजा गाली गलौज करते हुए पेट में चाकू मार दिया. घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. इधर चाकू बाजी के बाद घायल की पत्नी और बच्चे दहशत में हैं. चाकू लगने से घायल राजेंन्द्र साह ने बताया की वह हमेशा ही मारपीट करता रहता है और आज चाकू से पेट में वार कर दिया. जिस से वह वहीं पर घायल होकर गिर गये और उनका भतीजा मौके से फरार हो गया. घटना के बाद उनकी पत्नी 6 माह के बच्चे को गोद में लेकर रोती बिलखती रही.

फिलहाल घायल राजेंद्र साह का इलाज अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार चाकू लगने से लिवर जख्मी हो गया है. जिस वजह से हालत तेजी से खराब हो रही है. बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. परिवार वाले काफी गरीब हैं. बता दें की राजेन्द्र साह रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. फिलहाल पुलिस को अस्पताल मैनेजमेंट द्वारा सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-Saharsa Crime News: आपसी विवाद में युवक को चाकू से गोदा, हालत गंभीर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details