बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News : चाचा पर एसिड फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार - Acid Attack in Siwan

दरौली बाजार में नशेड़ी भतीजा ने अपने ही चाचा पर तेजाब फेंककर घायल कर दिया. एसीड पीड़ित चाचा ने इलाज करवाने के बाद दरौली थाने में भतीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एसिड अटैक
एसिड अटैक

By

Published : Jun 20, 2021, 5:10 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिला में दरौली बाजार में नशेड़ी भतीजा ने अपने ही चाचा पर तेजाब (Acid) फेंककर घायल कर देने का मामला सामने आया है. एसीड अटैक (Acid Attack) से पीड़ित चाचा ने शनिवार को दरौली थाने में आवेदन देकर भतीजा को आरोपी बनाया है.

यह भी पढ़ें:Bhojpur Crime News: नाच देखने के दौरान हर्ष फायरिंग में दो बच्चों को लगी गोली

नशे की हालात में भतीजा ने फेंका चाचा पर एसिड
दरौली थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार दरौली निवासी मोहर्रम मियां गत शुक्रवार को नशे की हालात में भतीजा ने अपने ही चाचा एकरार खां पर एसिड फेंक दिया. जिससे एकरार खां घायल हो गया. एसीड अटैक से घायल एकरार खां को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

भतीजा मोहर्रम खां नशे का आदि
मिली जानकारी के अनुसार मोहर्रम खां नशे का आदि है. नशे की हालात में प्रतिदिन घर वालों से मारपीट करता रहता है. उसके नशे की लत से परिजन और आसपास के लोग परेशान है. बीते शुक्रवार को मोहर्रम खां अधिक नशे में रहने के कारण अपने ही चाचा एकरार खां पर एसीड फेंक दिया. जिससे एकरार खां घायल हो गया.

'एसिड अटैक करने वाला नशेड़ी मोहर्रम खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.'- विनोद कुमार सिंह थानाध्यक्ष, दरौली

ABOUT THE AUTHOR

...view details