सिवानः सिवान में एक श्राद्ध कर्म में भोजन करने के उपरांत लगभग 300 लोग बीमार हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दारौंदा प्रखंड के लोपर गांव में श्राद्धकर्म में खाने के बाद दो सौ से अधिक लोग बीमार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- पिछले साल से कितना अलग बिहार बजट 2021-22, देखें रिपोर्ट
बच्चे से लेकर बूढ़े तक बीमार
इस संबंध में बताया जा रहा है कि 21 फरवरी को रामबहादुर सिंह (मृत उम्र 80) का श्राद्ध कर्म था. जिसमें पूरे गांव के लोगों का भोज था. उस श्राद्ध कर्म में बूढ़े से लेकर बच्चे तक भोज खाए थे. सभी लोग बीमार है.
रसगुल्ला खाने से ज्यादा बीमार हुए लोग
खाना खाने के उपरांत लोगों में उल्टी और चक्कर के लक्षण दिखाई देने लगे. साथ ही साथ लोगों में बुखार और कई तरह के लक्षण दिखे. जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती के लिए लाया गया. बताया जा रहा है उन लोगों को ज्यादा तकलीफ हुई, जिन्होंने भोजन में रसगुल्ला खाया और उसके बाद लगभग 300 लोग बीमार हो गए. उसके बाद से वहा अफरातफरी का माहौल बन गया. लोगों का इल्जाम है कि बीमार लोगों को इलाज के लिए जब उपचार केंद्र लाया गया, तो वहां ना तो डॉक्टर थे ना दवाई थी.