बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सिवान पहुंचा NDRF, बताया- कैसे अपनी सुरक्षा करें डॉक्टर

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड 19 मामलों में दूसरे स्थान पर पहुंचे सिवान में एनडीआरएफ की टीम ने अस्पताल पहुंकर वायरस के बचाव के लिए डॉकटरों और लोगों को जानकारी दी.

By

Published : Apr 3, 2020, 5:10 PM IST

NDRF
NDRF

सिवान: कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार में सिवान जिला काफी संवेदनशील माना जा रहा है. इसकी वजह ये है कि यहां से ज्यादा संख्या में लोग खाड़ी देशों में रहते हैं. आए दिन सिवान में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

डॉक्टरों और नर्सों को ट्रेनिंग

कोरोना पॉजिटिव मामले में दूसरे स्थान पर सिवान

सिवान 6 पॉजिटिव मरीजों की संख्या के साथ बिहार में कोरोना पॉजिटिव के मामले में दूसरे स्थान पर है. इस खतरे को देखते हुए सरकार के निर्देश पर एनडीआरएफ की 12 सदस्यीय टीम सिवान पहुंची. एनडीआरएफ की टीम ने डॉक्टरों और आम जनता को जागरूक किया.

सटीक जानकारी ही बचाव
एनडीआरएफ टीम के सहायक अवर निरीक्षक नरैना सिंह ने बताया कि पटना से ये टीम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आई है. लोगों को घबराने की जरूरत नही है. लोग इस टीम से सटीक जानकारी प्राप्त कर अपना बचाव कर सकेंगे और महामारी से बचने में सहायता मिलेगी.

शव सही तरीके से सुरक्षित करने की जानकारी

डॉक्टर कैसे करें अपना बचाव?

सदर अस्पताल प्रबंधक इसरारुल हक ने बताया कि जिस तरह से कोरोना संदिग्धों और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में डॉक्टरों को भी अपना बचाव करने की आवश्यकता है. टीम उन्हें ट्रैनिंग देगी कि किस तरह से कोरोना मरीजों से चिकित्सक अपना बचाव कर सकें. साथ ही कोरोना पीड़ित की मौत के बाद शव को किस तरह सुरक्षित करना है और क्या सावधानी बरतनी है इसकी भी पूरी जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details