सिवान:जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम ने सिवान समाहरणालय में सैनिटाइजेशन का काम किया. इस दौरान समाहरणालय में स्थित डीएम और एसपी कार्यालय को भी सैनिटाइज किया गया. इसके साथ ही कार्यालय के हर कमरे और उसके अंदर रखी फाइल पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.
सिवान समाहरणालय पहुंची NDRF की टीम, कार्यालय को किया गया सैनिटाइज - डीएम और एसपी कार्यालय को किया गया सैनिटाइज
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. इसी क्रम में सरकारी कार्यालयों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
एनडीआरएफ के एसआई नारायण सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम सिवान में लगातार डटी हुई है. सिवान के हर उस जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है जहां लोगों की भीड़ जुटती हैं. सिवान के हर गली चौक-चौराहों में लगातार सैनिटाइजेशन करने का काम किया जा रहा है.
सिवान का हाल
आंकड़ों की मानें तो सिवान में अब तक कुल 1953 जांच के लिए सैंपल गए हैं. जिसमें 1849 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, कुल 71 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 48 संक्रमित अब तक ठीक हो चुके हैं. साथ ही एक की मौत भी कोरोना की वजह से हुई है.