बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में NDA नेताओं का जमघट, नीतीश और रामविलास के साथ मोदी भी पहुंचे - लोजपा

एनडीए प्रत्याशी कविता सिंह के पक्ष में वोट करने के लिए एनडीए के नेताओं ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नेताओं ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

सिवान में चुनावी रैली को संबोधित करते एनडीए नेता

By

Published : May 9, 2019, 8:24 PM IST

सिवान: जिले के राजपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एनडीए प्रत्याशी कविता सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां सीएम और लोजपा सुप्रीमो ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. बतातें चलें कि सिवान में 12 मई को चुनाव होने है.

महिलाओं को दिया आरक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने महिलाओं को सम्मान दिया है. उन्हें आरक्षण दिलाया है. मेरी सरकार के आने से पहले वह उपेक्षित थी. वहीं, विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के द्वारा वोट लेने के लिए जिस तरह का महौल बनाते हैं जरा बतायें कि अल्पसंख्यकों के लिए कुछ किया भी है. उनलोगों ने तो महिला ही नही अनुसुचित जनजाति और अनुसुचित जाति को भी आरक्षण नहीं दिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोगों ने देश के विकास के लिए अनेकों योजनाएं चलायी है. इसका लाभ देश को मिला है.

सिवान को किया गया बर्बाद

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक जमाना था जब सारण के धरती राजेंद्र प्रसाद के नाम जानी जाती थी. यह दुर्भाग्य था कि शहाबुद्दीन ने सिवान को बर्बाद कर दिया. सिवान में शहाबुद्दीन के नाम का खौफ हुआ करता था. वहीं,शहाबुद्दीन के खिलाफ बोलने पर सिवान के एक पत्रकार राजदेव रंजन को मौत के घाट उतार दिया गया था.

सिवान में चुनावी रैली को संबोधित करते एनडीए नेता

आतंकवाद से है लड़ाई

लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद से है. जो आतंकवाद को बढ़ावा देते है उनसे लड़ाई है. मगर हमारी लड़ाई मुसलमानों से नहीं है. मुसलमान हमारा भाई है. साथ ही एनडीए के नेताओं ने एनडीए की महिला प्रत्याशी कविता सिंह को वोट देकर जिताने की जनता से अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details