सीवान: जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सोमवार को शहर के टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर अनिल तिवारी समेत जिले के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे.
इस मौके पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई. ठंड के मौसम के बावजूद लोगों में उत्साह देखा गया. वहीं स्कूली बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया. साथ ही इस मौके पर डीएम के अलावा कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. इस मौके पर डीएम अमित कुमार पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिलावासियों को हर मदतान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.