बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में सड़क सुरक्षा माह 2021 की शुरुआत, गुलाब का फूल देकर किया गया लोगों को जागरूक - सिवान में गांधिगिरी

सिवान में सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 की शुरूआत हुई. पहले दिन यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को गुलाब का फूल थमा कर गांधीगिरी के माध्यम से जागरूक किया गया. तो वहीं दूसरी तरफ समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी अधिकारियों को यातायात के नियमों के पालन को लेकर शपथ दिलायी गयी.

road safety month in siwan
road safety month in siwan

By

Published : Jan 19, 2021, 2:38 PM IST

सिवान: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का आगाज सिवान में हो चुका है. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने जिलास्तरीय अधिकारियों को शपथ दिलाया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन नहीं चलायेंगे. इतना ही नहीं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने की अपील भी की गयी.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर शहर के गोपालगंज मोड़ पर जिला परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की गांधीगिरी दिखने को मिली. गुलाब का फूल बांटकर वाहन चालकों से नियम पालन की अपील की गई. बिना हेलमेट बाइक चलाने और बाइक पर ट्रिपल लोडिंग सवार को रोककर यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई. और लोगों कोजागरूक किया गया.

यह भी पढ़ें- लखीसराय डीएम ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता रथ किया रवाना

वाहन चालकों को भेंट किए गुलाब के फूल
परिवहन विभाग और पुलिस की नसीहत पर लोगों ने कहा कि वह आगे से यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे. एमवीआई अर्चना कुमार ने वाहन चालकों से कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर ही वाहन चलाएं. नियमाें के उल्लंघन में सड़क दुर्घटना का डर सबसे अधिक होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details