सीवान: जिले में मैरवा थाने के चुपचुपवा गांव में अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 70 साल की पौधरो देवी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सीवान में वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या - हत्या
चुपचुपवा गांव में अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि रात को पौधरो देवी खाना खाने के बाद अपने घर में सो गई थी. जिसके बाद शनिवार की सुबह उसका गला रेता शव मिला.
वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या
गला रेता शव मिला
घटना शुक्रवार के रात की है. परिजनों ने बताया कि रात को पौधरो देवी खाना खाने के बाद अपने घर में सो गई थी. जिसके बाद शनिवार की सुबह उसका गला रेता शव मिला. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
मैरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है. इसी बिंदु पर जांच की जा रही है. घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.