सिवान:बिहार के सिवान जिले में अपराधियों का मनोबल (Crime in Siwan) दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में दबंग मुखिया ने पुराना केस नहीं वापस लेने पर एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उसे सिवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-SIWAN CRIME: घर में घुसकर महिला के सिर पर चाकू से वार, मरा हुआ समझकर फरार हुए बदमाश
घायल युवक की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के भरौली निवासी और रिटायर्ड होम गार्ड शंकर तिवारी के पुत्र रितेश तिवारी के रूप में हुई है. गोली मारने का आरोप मुखिया प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह और उसके साथी धीरेंद्र सिंह पर लगा हैं.
बताया जा रहा है कि मुखिया प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह दबंग प्रवृत्ति का आदमी है और वो रितेश तिवारी को 2019 में दुर्गा पूजा के दौरान पहले भी गोली मार दिया था. गोली रितेश के हाथ में लगी थी. वहीं घटना के बाद पुलिस ने अभिमन्यु सिंह को गिरफ्तार कर लिया और वो 6 महीने में ही बेल पर जेल से बाहर आ गया. तब से वो लगातार रितेश को केस उठाने की बात कहता था और नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी देता था.
ये भी पढ़ें-दबंग ने महिला से की बकाए पैसों की मांग... नहीं देने पर गोद से छीना बच्चा... फिर मार दी गोली