सिवान:यहां के सांसद ओम प्रकाश यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. ओमप्रकाश के अनुसाकर बुधवार सुबह उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने उन्हें कहा कि सरेआम उनका सिर कलम कर दिया जाएगा.
मामला कराया दर्ज
इसे गंभीरता से लेते हुए सांसद ने यहां के महादेवा ओपी में मामला दर्ज कराया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद के रूप किए गए कार्यों से मेरे विरोधियों में बेचैनी है. इसलिए वो मेरे खिलाफ इस तरह के घटिया हथकंडा अपना रहे हैं.
धमकियों से डरने वाला नहीं
उन्होंने कहा कि वे इन धमकियों से डरने वालों में से नहीं हैं. कोई भी अपराधी ऐसे धमकियों से उनके मोनोबल को नहीं तोड़ सकता. हालांकि इसे बाद ओम प्रकाश नामांकन सभा में भाग लेने के लिए छपरा रवाना हो गये.
इससे पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है की सांसद ओमप्रकाश को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिली है. सांसद ओमप्रकाश ने 2014 के चुनाव में हिना साहाब को हरा कर सिवान में भाजपा का परचम लहराया था. इस बार यह सीट जदयू के खाते में जाने के कारण ओम प्रकाश को बेटिकट होना पड़ा है.