सीवान (बड़हरिया): हर साल देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. कोविड-19 की वजह से पिछले कई महीनों से राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. जिससे इस बार शिक्षक दिवस के मौके पर किसी समारोह का आयोजन नहीं हो पाया. साथ ही हर साल आयोजित होने वाला सम्मान समारोह का आयोजन भी नहीं हो पाया. इन हालातों में सांसद कविता सिंह ने शिक्षकों को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाया
अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
सांसद कविता सिंह ने बड़हरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां शिक्षक और शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सांसद ने कहा कि शिक्षकों का हमेशा सम्मान होता आया है और आगे भी होता रहेगा.