सिवान:बिहार से सिवान में एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. एक (Married woman absconding with lover in Siwan) शादीशुदा महिला तीन बच्चों को लेकर प्रेमी के संग भाग गई. मामला मैरवा थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र का है. विवाहिता की सास ने पुलिस को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. महिल की सास ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामलात दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें : Siwan News: ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, महिला टीटीई और सहयात्रियों ने करायी डिलीवरी
बेटे की शादी 2014 में हुई थी:सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला अपने तीन बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है. इस घटना की जानकारी फरार हुई महिला के भाई ने दी. महिला की सास ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि मेरी बहू और बेटे की शादी 2014 में हुई थी. वर्तमान में मेरा बेटा कमाई के लिए बाहर चला गया है.
"हम लोग खुशी-खुशी घर पर आ रहे थे. तभी 5 मार्च को दोपहर दो बजे मेरी बहू एक पुत्र और दो पुत्री के साथ घर से फरार हो गई है. हम लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिली. संदेह के आधार पर गोपालगंज के निवासी तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है ."-सास
लड़की के भाई भी पहुंचा थाना: महिला का भाई भी थाने पहुंच गया. उसने पुलिस को बताया कि सोनू कुमार नामक युवक की रिश्तेदीरी है. वह उसके गांव में हमेशा आता जाता रहता था. 5 मार्च को बहला फुसला कर भगा ले गया है.