बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवानः हथियार के बल पर व्यवसायी के स्टाफ से 3 लाख 15 हजार की लूट, बाजार में दहशत - etv news

सिवान में लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. दिनदहाड़े मैरवा के मेन बाजार में एक व्यवसायी के स्टाफ से 3 लाख 15 हजार रुपए अपराधियों ने लूट लिए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़ें रिपोर्ट..

सिवान में लूट
सिवान में लूट

By

Published : Feb 18, 2022, 3:47 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में अपराध चरम पर है लूट, हत्या आम बात हो गई है. सिवान में व्यवसायी के स्टाफ से लाखों रुपए की लूट हो गई. दिनदहाड़े एक व्यवसायी के स्टाफ से हथियार के बल पर 3 लाख 15 हजार रुपये अपराधी लूट कर फरार (Three Lakh Looted From Businessman Staff in Siwan) हो गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मैरवा के मेन बाजार में शैलेन्द्र गुप्ता की टाइल्स की दुकान है. उन्होंने हमेशा की तरह अपने स्टाफ को बैंक में 3 लाख 15 हजार रुपए जमा करने के लिए भेजा. रास्ते में ही पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर स्टाफ को रोक दिया. हथियार के बल पर अपराधी रुपए लूटकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- Patna Gold Shop Loot Case: सर्राफा कारोबारियों ने DM ऑफिस के सामने किया विरोध प्रदर्शन

बाजार के बीचोंबीच दिनदहाड़े इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पैसे लूटने के बाद हथियार लहराते हुए गुठनी की तरफ वे लोग भाग गए. घटना के बाद स्टाफ ने दुकान मालिक को सूचना दी. हथियार के बलपर दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद व्यवसायियों ने सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं. इस घटना के बाद से व्यवसायी दहशत में हैं. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. वहीं लोगों ने बताया कि अपराधियों में थोड़ा भी भय नहीं था. वे लोग आए और हथियार का भय दिखाते हुए रुपए का बैग छीन कर फरार हो गए. व्यवसायी का स्टाफ विरोध ना कर सका. गोली मार देने की धमकी के बाद वह भी शांत हो गए. वहीं अपराधी बैग लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details