सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड के लोपर गांव में एक श्राद्धकर्म कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. बीमारों की हालत गंभीर होने पर स्थानीय पीएचसी पर इलाज के लिए लाया जा रहा है. जहां स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक के नदारत होने और दवा की सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
ये भी पढ़ें-सिवान: जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, सिविल सर्जन को दिए दिशा निर्देश
पीएचसी पर नहीं थे चिकित्सक
दरअसल, लोपर गांव में श्राद्ध कर्म भोज खाने के बाद लगभग 200 से अधिक लोग फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हो गए. जिनका इलाज दरौंदा पीएचसी और कुछ लोगों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. जब बीमार लोग इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आए तो वहां चिकित्सक नहीं थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया.
डीएम और सिविल सर्जन से की शिकायत
ग्रामीणों ने पीएचसी के प्रभारी और चिकित्सकों पर अस्पताल में समय से नहीं आने की शिकायत सिविल सर्जन और जिलाधिकारी से की. घटना की जानकारी मिलते ही सिवान डीएम अमित कुमार पांडेय ने एक टीम का गठन कर दिया. जो गांव में जाकर मामले की जांच कर रही है. वहीं, अनुमंडल एसडीएम डॉ. रामबाबू कुमार और सिविल सर्जन ने दरौंदा पीएचसी पहुंचकर बीमार मरीजों का हालचाल जाना.