बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के नाम से फेक ID बनाकर मांगा जा रहा पैसा - Osama Sahab fake Social Media ID

बिहार में सोशल मीडिया (Fake ID on social media in Bihar) पर फेक आईडी के जरिए लोगों को चूना लगाने का मामला तेजी से सामने आ रहा है. इसकी जद में इसबार खुद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ही आ गए हैं. उनके नाम पर फर्जी आईडी बनाकर रुपए मांगे जा रहे हैं और अफवाहें उड़ाई जा रहीं हैं. ओसामा शहाब ने अपने लोगों को सावधान रहने को कहा है.

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब

By

Published : Dec 5, 2022, 9:21 PM IST

सिवान: बिहार में सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर (Osama Sahab fake Social Media ID) कभी मुख्य सचिव के नाम से तो कभी मंत्री तो कभी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की खबरें सामने आतीं रहीं हैं. इस बार सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के नाम पर फेक आईडी बनाकर लोगों को चूना लगाया जा रहा है. ओसामा शहाब की फर्जी फेसबुक और व्हाट्सऐप आईडी बनाकर अर्जेंट में रुपए मांगे जा रहे हैं. इस मामले में ओसामा शहाब ने बताया कि ये उन्हें बदनाम करने की ये साजिश रची जा रही है. उन्होंने साफ किया कि उनका सोशल मीडिया में कोई अकाउंट नहीं है, लोग सावधान रहें.

ये भी पढ़ें-सावधान! साइबर अपराधी पुलिस की फेक आईडी बनाकर कर रहे पैसों की मांग

''मेरा कोई भी सोशल मीडिया साइट्स पर आईडी नहीं है. मैं किसी भी तरह का सोशल मीडिया नहीं चलाता हूं. हमारे लोग इस तरह के फेक आईडी के मैसेज से भी बचें. मैं अभी बाहर हूं, जैसे ही सिवान आता हूं तो प्रशासन से भी इसकी सूचना दी जाएगी.''- ओसामा शहाब, शहाबुद्दीन के बेटे



फर्जी आईडी बनाकर लगाया जा रहा चूना: ओसामा के फेक WhatsApp से एक मैसेज किसी के व्हाट्सप्प पर भेजा गया है और उसमें लिखा गया है कि मुझे एक आदमी का मैसेज मिला है, वह छपरा का है, उसको कुछ खर्चा भिजवाना है. मेडिकल के लिए 10 हज़ार की डिमांड की गई है. इस पर बार बार पैसे के लिए मैसेज किये गए हैं. वहीं, फेक WhatsApp से यह किसी ने पूछा है कि किस पार्टी से इलेक्शन लड़ना है, तो ओसामा के फेक आईडी से बताया गया कि - ''अम्मी सोच रही है, बोलेंगी पर मुझे RJD पसंद नहीं है. अब अम्मी के ऊपर है सब कुछ.'', वहीं ओसामा के नाम से कई फेक आईडी बना कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. अलग-अलग जगहों से पैसे और अफवाहें भी उड़ाई जा रहीं हैं

ओसामा शहाब के नाम से फेक आई बनाकर रुपए की डिमांड

क्या कहते हैं ओसामा शहाब: इस पूरे मामले पर मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने फोन पर बात चीत करते हुए कहा है कि मेरा किसी भी तरह के सोशल मीडिया पर आईडी नहीं हैं. मैं किसी भी तरीके का आईडी नहीं चलाता हूं. उन्होंने बताया कि मेरे नाम से कई फेक आईडी WhatsApp व फेसबुक पर बना कर लोगों से पैसा मांगा जा रहा है. जिसका संबंध मेरे से किसी भी प्रकार का लेना देना नहीं है. ओसामा का कहना है कि अभी हम बाहर हैं, जैसे सिवान पहुँचते हैं, तो तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी देंगे. उन्होंने बताया कि मेरा फेक आईडी बनाकर मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इसलिए लोगों से उन्होंने कहा कि इस तरह के फेक आईडी से आपलोग सतर्क रहें

कौन है ओसामा शहाब: सिवान के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन व हिना शहाब के बेटे हैं ओसामा शहाब. ओसामा सिवान से उभरता चेहरा हैं. हालांकि उनकी माँ हिना शहाब तीन बार सीवान लोकसभा सीट से चुनाव हार चुकी है. आज भले ही मो. शहाबुद्दीन इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन सिवान और आस-पास की राजनीत पर आज भी मो शहाबुद्दीन के परिवार की मजबूत पकड़ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details