बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चांदपाली की शहजादी से निकाह करेंगे ओसामा, मरने से पहले शहाबुद्दीन ने तय की थी शादी - siwan update news

सिवान के पूर्व सांसद और बिहार के बाहुबली नेता रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब 13 अक्टूबर को सिवान जिले के जीरादेई के चांदपाली की रहने वाली लड़की से निकाह करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Osama shahab
Osama shahab

By

Published : Aug 23, 2021, 10:16 AM IST

सिवान: दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन( Mohammad Shahabuddin ) के घर शहनाई बजने वाली है. सिवान के पूर्व सांसद ( Former MP of Siwan ) के बेटे ओसामा शहाब ( Osama Shahab ) का निकाह तय हो गया है. ओसामा 13 अक्टूबर को सिवान जिले के जीरादेई के चांदपाली की रहने वाली लड़की से निकाह करेंगे. 16 अक्टूबर को वलीमा होगा. इसी दिन ओसामा की बहन का भी निकाह होगा. जानकारी के अनुसार, ओसामा जिस लड़की से शादी करने वाले हैं, वह डॉक्टर है.

सूत्रों की माने तो ओसामा शहाब और मोहम्मद आफताब की पुत्री की शादी दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बहुत पहले ही तय कर दी थी और उसी से ओसामा शादी करने जा रहे हैं. ओसामा शहाब के होने वाले ससुर मो. आफताब आलम दुबई में एक बैंक के मैनेजर हैं. उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटा और एक बेटी डॉक्टर हैं. आयशा ने लखनऊ से ही डॉक्टरी की पढ़ाई की है.

ये भी पढ़ें- पिता शहाबुद्दीन की राह पर बेटा ओसामा, पालकी चढ़कर पहुंचे वैष्णो देवी मंदिर

गौरतलब है कि शहाबुद्दीन की डॉक्टर बेटी हेरा शहाब ( Shahabuddin daughter Hera Shahab engagement ) की सगाई मोतिहारी ( Motihari ) के रहने वाले डॉक्टर सैयद मोहम्मद शादमान ( Syed Mohammed Shadman ) से हुई है.

ये भी पढ़ें- सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के घर जल्द बजेगी शहनाई, डॉक्टर बेटी की सगाई, जानिए किसकी बहू बनेंगी हेरा शहाब

शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी हेरा शहाब लखनऊ से एमबीबीएस ( MBBS ) की पढ़ाई की है और डॉक्टर शादमान भी लखनऊ से ही डॉक्टर की पढ़ाई किए हैं. शादमान के पिता सैयद इफ्तेखार अहमद खानदानी रईस हैं और जमींदार परिवार से आते हैं. उनके पास आलीशान रानी कोठी, हाथी, घोड़े और मार्केट के अलावा काफी जमीन जायदाद है.

बता दें कि ओसामा के पिता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में वे कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनकी 1 मई को दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मौत के बाद दिल्ली के ही कब्रिस्तान में उन्हें दफन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details