सिवान:बिहार के सिवान से आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (RJD EX MP Mohammad Shahabuddin) की पहली पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर उनके समर्थक राज्य भर में कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है. कई आरजेडी नेताओं ने भी अपने अपने तरीके से पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें लोकप्रिय नेता करार करते हुए सरकार से प्रतिमा लगाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:शहाबुद्दीन की प्रतिमा लगाने की मांग पर RJD का मांझी पर तंज, 'आप जो मांग करते हो.. सरकार उसे पूरी नहीं करती'
समर्थकों ने क्रब पर पढ़ा फातेहा:उनके पहले पुण्यतिथि पर समर्थकों का एक दल सिवान से दिल्ली गया और उनके क्रब पर फातेहा पढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही सिवान की मिट्टी उनके क्रब पर चढ़ाकर याद किया. बता दें कि मो. शहाबुद्दीन की मौत पिछ्ले साल इसी दिन कोरोना के कारण हो गई थी. उनकी डेड बॉडी को सिवान नहीं लाया जा सका था. ऐसे में दिल्ली के ही कब्रगाह में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. रविवार को उनकी पुण्यतिथि सिवान समेत राज्य के कई हिस्सों में उनके समर्थक मना रहे हैं.
सिवान में प्रतिमा लगाने की मांग:सिवान के व्हाइट हाउस में हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता और नेतागण शामिल हुए. समर्थकों ने जीतन राम मांझी की मांग को दोहराते हुए सिवान में प्रतिमा लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सिवान के विकास के लिए काफी उल्लेखनीय कार्य किए है. वे बतौर नेता और कार्यकर्ता राजद के सच्चे सिपाही थे. वे आज भी लोगों के यादों में जिंदा है.