सिवान: मोबाइल छीनकर भाग रहा (Mobile Snatching In Siwan) झपटमार ट्रैफिक जाम में फंस गया (Snatcher Got Stuck In Traffic Jam). ये मामला बिहार के सिवान के जेपी चौक के पास का बताया जा रहा है. हुआ ये कि बाइक सवार झपटमार ने सड़क किनारे फोन पर बात कर रहे युवक की मोबाइल झपट ली. हालांकि झपटमार की किस्मत रोज की तरह अच्छी नहीं थी. जिस तरफ वो बाइक लेकर भागा उस तरफ भीषण जाम लगा था. चोर बाइक लेकर रास्ते में ही फंस गया. तब तक पीछा करती भीड़ जाम में फंसे झपटमार तक पहुंच गई. लोगों ने वहीं पर उसकी खूब पिटाई की.
ये भी पढ़ें- रोहतास में ग्रामीण बैंक से 11.33 लाख की लूट, 4 लुटेरे मारपीट कर ले उड़े रुपये
ट्रैफिक जाम ने पहुंचाया हवालात
स्थानीय लोगों ने तबीयत से पिटाई करके बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित युवक ने पूरी घटना पुलिस को बताई. लड़के ने बताया कि जैसे ही चोर ने उसके हाथ से मोबाइल छीना उसने उसे दौड़ा लिया. शहर के नगर परिषद मोड़ के पास चोर की बाइक जाम में फंस गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. वहीं पर उसकी लोगों ने खूब धुनाई की. पकड़ा गया चोर पकवालिया निवासी सद्दाम बताया जा रहा है.
भले ही शहर में लगने वाले जाम से आए दिन शहरवासी परेशान होते हों लेकिन इस बार ट्रैफिक जाम ने एक चोर को उसके किए की सजा दे दी. उसे न सिर्फ हवालात पहुंचाया बल्कि युवक को तुरंत ही मोबाइल भी रिकवर करा दिया. इधर, पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद उसे नगर थाने लेकर गई. ट्रैफिक जाम के चलते झपटमार के गिरफ्तार होने की चर्चा इलाके में खूब हो रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP